कारगिल विजय दिवस(Happy Kargil Vijay Diwas): ऑपरेशन विजय को 20 साल पूरे हुऐइन मैसेजेस से कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दें 

कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस: 1999 में करगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया था, जिसके बाद भारतीय सेना ने उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय चलाया. ऑपरेशन विजय 8 मई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चला था

 स्वतंत्र भारत के लिये एक महत्वपूर्ण दिवस है। इसे हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। कारगिल युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को उसका अंत हुआ। इसमें भारत की विजय हुई। इस दिन कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों के सम्मान हेतु मनाया जाता है।

इतिहास
1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद भी कई सैन्य संघर्ष होता रहा। दोनों देशों द्वारा परमाणु परीक्षण के कारण तनाव और बढ़ गया था। स्थिति को शांत करने के लिए दोनों देशों ने फरवरी 1999 में लाहौर में घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए। जिसमें कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय वार्ता द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से हल करने का वादा किया गया था। लेकिन पाकिस्तान ने अपने सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों को छिपाकर नियंत्रण रेखा के पार भेजने लगा और इस घुसपैठ का नाम "ऑपरेशन बद्र" रखा था। इसका मुख्य उद्देश्य कश्मीर और लद्दाख के बीच की कड़ी को तोड़ना और भारतीय सेना को सियाचिन ग्लेशियर से हटाना था। पाकिस्तान यह भी मानता है कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के तनाव से कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने में मदद मिलेगी।
प्रारम्भ में इसे घुसपैठ मान लिया था और दावा किया गया कि इन्हें कुछ ही दिनों में बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन नियंत्रण रेखा में खोज के बाद और इन घुसपैठियों के नियोजित रणनीति में अंतर का पता चलने के बाद भारतीय सेना को अहसास हो गया कि हमले की योजना बहुत बड़े पैमाने पर किया गया है। इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय नाम से 2,00,000 सैनिकों को भेजा। यह युद्ध आधिकारिक रूप से 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ। इस युद्ध के दौरान 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया। 
आज उन्हीं वीर जवानों के नाम एक बार फिर याद करें और इन मैसेजेस से कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दें
ना जुबान से, ना निगाहों से

ना दिमाग से, ना रंगों से
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से
आपको विजय दिवस मुबारक
डायरेक्ट दिल से

Kargil Vijay Diwas
हम अपने खून से लिखेंगे कहानी वतन मेरे

करे कुर्बान हंस कर ये जवानी वतन मेरे
दिली ख्वाइश नहीं कोई मगर ये इल्तजा बस है
हमारे हौसले पा जाये मानी वतन मेरे
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Kargil Vijay Diwas
 भारत माता तेरी गाथा

सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दे तुझको हम सब सम्मान
भारत माता की जय
हैप्पी विजय दिवस

Kargil Vijay Diwas
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आएगा

मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाएगा
मैं रहूं या ना रहूं पर ये वादा है तुमसे
मेरा कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा
विजय दिवस की हार्दिक बधाई

Kargil Vijay Diwas
उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई

उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है
आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि
सीमा पर सैनिक शहादत को तैयार हैं
विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Kargil Vijay Diwas
आज सलाम है उन वीरों को

जिनके कारण ये दिन आता है
वो मां खुशनसीब होती है
बलिदान जिनके बच्चों का
देश के काम आता है
हैप्पी विजय दिवस

Kargil Vijay Diwas